how crack ssc chsl exam in single attempt

SSC Higher Secondary level exam 2016 की कैसे करें तैयारी 

ssc combined higher secondary level examination 2016 notification जारी हो चुका है। इसकी पूरा विवरण आप download ssc chsl 2016 notification pdf  यहां से डाउनलोड किया जा सकता है। ssc chsl 2016 apply online की अंतिम तिथि 07 नवम्बर 2016 निर्धारित की गई है। 5134 पदों के लिए भर्ती होगी। यह भर्ती पोस्टल असिस्टेंट, एलडीसी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कोर्ट क्लर्क के लिए आयोजित की जा रही है। पोस्टल असिस्टेंट-सोर्टिंग असिस्टेंट के 3281, एलडीसी-लोवर डिवीजन क्लर्क के 1321, डाटा एंट्री ऑपरेट के 506 कोर्ट क्लर्क के 26 पद हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। अभ्यलर्थीयों को सलाह दी जाती है कि आखिरी ता‍रीख तक इंतजार न करें और समय रहते आवेदन कर दें। ssc chsl 2016 application form भरने से पहले दिए गए निर्देशों को सावधानी से पढे। ssc chsl 2016 result अगले वर्ष जून तक घोषित होने की संभावना (ssc 12th level result) है। download ssc chsl syllabus in hindi pdf  को तैयारी करने से पहले ध्याकन पूर्वक पढ लेना ठीक रहेगा।  

SSC combined higher secondary level परीक्षा की तिथि
(SSC combined higher secondary level exam date)

SSC combined higher secondary level examination 2016 पेन एवं पेपर मोड परीक्षा एक अप्रैल को होने की संभावना है। देखा जाए तो उम्मीaदवारों के पास इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभी लगभग 6 माह का वक्तH है। टियर-1 की परीक्षा 7 जनवरी से 5 फरवरी 2017 तक होगी।

परीक्षा का तरीका और सफल होने की शर्तें (how to crack ssc cgl in first attempt)


टियर-1 टियर-2 के मार्क्स जुड़ेंगे और इनके अंकों से फाइनल मेरिट बनेगी। जो उम्मीदवार टियर-1 में पास होगा, वहीं टियर-2 या लिखित परीक्षा में बैठेगा। दोनों पेपरों के कट ऑफ मार्क्स पास करने के बाद टाइपिंग टेस्ट और स्किल टेस्ट के लिए योग्य होगा। उम्मीबदवार को तैयारी करते वक्त्क‍ यह ध्याटन रखना चाहिए कि वर्णात्मक लिखित परीक्षा में 33% अंक लाने अनिवार्य। 

कैसे ली जाएगी परीक्षा

ssc chsl 2016 में इस बार  3 चरणों में परीक्षा होगी। पहले चरण की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। 

ssc combined higher secondary exam कैसें करें आवेदन

आवेदन ssc website पर जाकर कर सकते हैं। ssc chsl 2016 apply online आवेदन करने का एकमात्र तरीका है। उम्मी दवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी सावधानी से अपना आवेदन पत्र भरें क्यों कि गलती हो जाने पर इसमें सुधार की कोई संभावना नहीं है।

परीक्षा की योजना 

ssc chsl 2016  में टियर-1 में ली जाने वाली परीक्षा में गणित (Mathematics), Reasoning -तर्कशक्ति परीक्षण, अंग्रेजी (Gen. English),  सामान्य ज्ञान (General knowledge) पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय से 25 सवाल होंगे जो कुल 50 अंक के होंगे। ssc chsl 2016  के टियर-1 में कुल 200 अंको का होगा जिसमें प्रश्नों की संख्या 100 होगी। गलत उत्तर के लिए नकरात्मdक अंकन की व्योवस्थाा की गई है और प्रत्ये क गलत उत्तहर पर 0.50 अंक काटे जाएंगे। 


कैसे करें ssc chsl 2016 परीक्षा की तैयारी-ssc preparation tips
(how to prepare for ssc cgl exam)

परीक्षा में गणित (mathmatics) सफलता की कूंजी है, जिन उम्मीकदवारों ने गणित में पारंगता हासिल कर ली। उनके लिए पहला दौर पार करना आसान हो जाता है क्योंाकि इस विषय में अच्छेल अंक प्राप्ति होते हैं। पिछले वर्षों के प्रश्नं पत्रों को देखने से पता चलता है कि इस विषय में अंकगणित (Arithmetic) के 15 सवाल, ज्यामिति (geometry) से 10 प्रश्न,  बीजगणित और क्षेत्रमिति से ज्या दा सवाल पूछे जाते हैं। थोडा और गहराई में जाएं तो पता चलता है कि इसमें कार्य समय मजदूरी, प्रतिशत, मिश्रण के अवयवों के अनुपात, लाभ-हानि, सरलीकरण, बीजगणित, क्षेत्रमिति, सांख्यिकी, रेलगाड़ी-नाव से अधिक सवाल आएंगे। आप हमारी वेबसाइट में इन गणितिय विषयों के शॉर्टकट ट्रिक्सि का अभ्याेस कर सकते हैं।  ssc cgl 2011 cut off अक्सर 60 प्रतिशत के आसपास जाते हैं।

अंग्रेजी (english) की तैयारी इस परीक्षा में अहम है। इस खण्डॉ से एकल शब्द, कृतवाच्य-कर्मवाच्य, विलोम-पर्यायवाची पर ज्याहदा जोर देने की जरूरत है। ग्रामर के नियमों में त्रुटि, रिक्त स्थान भरो, वाक्य में सुधार आदि का अभ्यास पुराने पेपर प्रैक्टिस पेपरों से करना फायदेमंद होगा। 

सामान्यविज्ञान (general science gk) के लिए एनसीईआरटी (ncert books notes) की पुस्तवकों से नोट्स बनाने का अभ्यारस करें। समसामयिकी घटनाओं (current affairs) के लिए जुलाई 2016 से जनवरी 2017 तक का अध्ययन जरूर करें। जहां तक हो सके ज्या दा से ज्याiदा वस्तु निष्ठे प्रश्‍न हल करने का अभ्या स करें। 
तर्कशक्ति या रीजनिंग में पूछे जाने वाले प्रश्नों में दिशा, वर्णमाला, कोडिंग, सादृश्यता वर्गीकरण, कर्म निर्धारण, रक्त संबंध, धड़ी कैलेंडर, धन-पासा, न्याय-निगम, श्रृंखला, प्रतिबिंब, पेपर काटना, आकृति पूरी करना धुपी हुई आकृति पहचानना से संबंधित होते हैं। इसमें से वर्गीकरण और सादृश्यता संबंधी प्रश्नों की संख्या सबसे ज्यानदा होती है। वर्णमाला, कोडिंग के प्रश्न भी पूछे जाते हैं। श्रृंखला लुप्त संख्या ज्ञात करने वाले जो सवाल आएंगे, उनका थोड़ा ज्यादा अभ्यास की जरूरत होती है। 

इस बार होगा नया पैटर्न
(New pattern of ssc chsl 2016)

ssc chsl परीक्षा इस बार नए पैटर्न पर होगी। यह पैटर्न पिछले साल लागू किया गया था। नये पैटर्न में तीन चरणों में परीक्षा होती है। वैसे तो तीन चरणों में परीक्षा पिछली बार भी हुई थी लेकिन इस बार पहला चरण ऑनलाइन होगा। दूसरे चरण में वर्णात्मक लिखित परीक्षा पेन पेपर मोड पर होगी। इसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। तीसरे चरण में स्किल टेस्ट (skill test) और टाइपिंग टेस्ट (typing test) क्वालिफाई करना होगा। 

Comments

Popular Posts