आईबीपीएस परीक्षा (IBPS exam) के प्रमुख विषयों के लिए ऐसे करें तैयारी



IBPS Exam क्रैक करने के लिए सबसे पहले प्रमुख विषयों के सिलेबस का अध्ययन करें और फिर तैयारी शुरू करें।

आईबीपीएस परीक्षा (IBPS exam) के लिए मुख्य विषय –

रीजनिंग (reasoning)
इंग्लिश लैंग्वेज (English language)
जनरल नॉलेज (general Knowledge)
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट (competitive aptitude)
कम्प्यूटर (Computer)

रीजनिंग (Reasoning) 

रीजिनंग (Reasoning) पर पकड़ अच्छा स्कोर बनाने में काफी मददगार है। अब चूंकि लगभग सभी कॉम्पिटिशन एग्जाम्स में रीजनिंग (Reasoning) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, ऐसे में इसे कवर करने के लिए विशेष ध्यान देना होगा। मेकिंग सीरिज (Making Series), नंबर सीरिज (Number Series), कोडिंग (Coding), डिकोडिंग (Decoding), कॉम्प्रीहेंशन रीजनिंग (Comprehensive Reasoning), लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning), पैसज एंड कन्क्लूजन (passage and Conclusion), एनालॉजी (Analogy) कुछ प्रमुख रीजनिंग टॉपिक्स (Reasoning Topics) हैं। इस विषय के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स (Shortcut Tricks) व फॉर्मूले याद रखना काफी काम आ सकता है।


इंग्लिश लैंग्वेज (English Language) 

इस विषय की अच्छी तैयारी आपका स्कोर बढ़ाने में मदद करेगी। बेसिक्स पर ध्यान दें। ग्रामर (grammar) और वोकैबलरी (vocabulary) की अच्छी प्रैक्टिस करें। फिल इन दी ब्लैंक्स (Fill in the blanks), फ्रेज एंड इडियम्स (phrase and idioms), डायरेक्ट-इनडायरेक्ट (Direct-Indirect), सेन्टेंस रिअरेंजमेंट (sentence rearrangement), एरेर करेक्शन (Error correction) जैसे टॉपिक्स की बेहतर तैयारी करें।


जनरल नॉलेज (General Knowledge)

यह भी लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का हिस्सा है। अगर आप रोजाना करंट अफेयर्स (current affairs) पढ़ते हैं। अखबार व पत्रिकाओं पर नजर रखते हैं तो यह प्रक्रिया आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम, अर्थव्यवस्था, बाजार, व्यापार, खेल, बिजनेस, टेक्नोलॉजी से जुड़ी प्रमुख घटनाओं के बारे में अपडेट रहें। रिजर्व बैंक व बैंकिंग घटनाक्रम से भी अपडेट रहें।

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट  (Competitive Aptitude)    

इस एक मुश्किल विषय है जिसके सवालों को हल करने में समय भी अधिक लगता है। डेटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation), सीक्वेंस एंड सीरिज (Sequence and Series), रेशो (Ratio), क्वाड्रेटिक इक्वेशंस, नंबर सिस्टम (Number system), रेशोज, पर्सन्टेजेज एंड एवरेजेज (Percentage and Average), सिंपलीफिकेशन (Simplification) इस परीक्षा के लिए कुछ प्रमुख टॉपिक्स हैं। डेटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation) में पाई चार्ट (Pie chart), लाइन चार्ट (Line Chart), लाइन ग्राफ (Line Graph), बार ग्राफ (Bar Graph) से जुड़े सवाल आते हैं। इनकी विशेष प्रैक्टिस जरूरी है। इस परीक्षा के लिए शॉर्ट ट्रिक्स् (Short tricks) का अभ्यास आवश्यक है। इसके साथ ही स्पीड पर भी ध्यान देना होगा।

कंप्यूटर (Computer)

कंप्यूटर (Computer Exam) परीक्षा का अहम विषय है। यहां भी बेसिक नॉलेज के साथ अच्छा स्कोर किया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम फंक्शंस, बेसिक इंटरनेट नॉलेज एंड प्रोटोकॉल, इनपुट एंड आउटपुट डिवाइसेज, नेटवर्किंग, बेसिक नॉलेज ऑफ शॉर्टकर्ट, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावर, कम्प्यूटर शॉर्टकट कुछ प्रमुख टॉपिक्स हैं जिनकी अच्छी तैयारी आपको इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करवाने में मदद कर सकती है।

Comments

Popular Posts