आईबीपीएस बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स


नौकरी के लिहाज से आईबीपीएस परीक्षाएं महत्वपूर्ण व लोकप्रिय हैं जहां हर साल लाखों स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं। एग्जाम क्रैक करने के लिए जरूरी है तैयारी के साथ-साथ इन परीक्षाओं की सही जानकारी। 

कौनसी परीक्षाएं लेता है आईबीपीएस ? 
आईबीपीएस पीओ एग्जाम, आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम, आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर एग्जाम, आईबीपीएस आरआरबी एग्जाम मुख्य परीक्षाएं हैं जिनका आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सलेक्शन (आईबीपीएस) करवाता है। 

आईबीपीएस एग्जाम पैटर्न 
ये परीक्षाएं तीन हिस्सों में होती है। पहले हिस्से में प्रिलिम्स, दूसरे में मेंस परीक्षा आयोजित की जाती हैं।दोनों परीक्षाएं पास करने पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में इंटरव्यू नहीं होता, इसी तरह स्पेशलिस्ट ऑफिसर एग्जाम के लिए सीधे मेंस व इंटरव्यू आयोजित होते हैं। याद रखें इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन व्यवस्था होती है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। 


आईबीपीएस परीक्षा के लिए मुख्य विषय –
  • रीजनिंग 
  • इंग्लिश लैंग्वेज
  • जनरल नॉलेज
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट    
  • कम्प्यूटर




ऐसे करें तैयारी

  • तैयारी से पहले परीक्षा का सिलेबस व पैटर्न समझें। 
  • मजबूत व कमजोर सब्जेक्ट्स की पहचान करें।
  • कमजोर हिस्सों पर अधिक मेहनत करें और अच्छी नॉलेज वाले सब्जेक्ट्स को और मजबूत   बनाएं।
  • अपनी वोकैबलरी को मजबूत करने का प्रयास करें। इसके लिए अच्छी पत्रिकाएं व अखबारों की मदद लें। 
  • मजबूत व कमजोर विषयों के लिए समय निर्धारित करें और उसी अनुसार तैयारी करें। 
  • जिन सवालों को हल करने में अधिक समय लगता हो उन्हें कमजोर विषयों में शामिल करें। 
  • एक बार सिलेबस पूरा होने पर सवालों के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स का इस्तेमाल करना शुरू करें। सवाल हल करने के नए तरीके भी आजमाएं। 
  • बैंक परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के लिए स्पीड पर ध्यान देना सबसे ज्यादा जरूरी है, साथ ही यह भी ध्यान दें कि अगर आप सेट प्रैक्टिस में 2 घंटे लगाते हैं तो हल देखने में 3 घंटे लगाएं, ताकि कमियां दूर की जा सकें।
  • ट्रिक्स व शॉर्ट कट्स पर फोकस करें। उन्हें याद करने की कोशिश करें। शॉर्ट नोट्स भी तैयार करें। 
  • परीक्षा नजदीक आने पर कमजोर व मजबूत विषयों के समय अनुपात को फिर से देखिए। जरूरत अनुसार इसे बढ़ाएं या घटाएं। 
  • इसके साथ ही पिछले सालों के प्रश्नपत्र भी जरूर देखें। मॉक पेपर्स से प्रैक्टिस करें। 
  • पिछले सालों के पेपर सॉल्व करते समय अगर मार्क्स बेहतर आ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप सही दिशा में जा रहे हैं। 
  • कम अंक आने पर आपको अपनी तैयारी पर ध्यान देना होगा। 
  • परीक्षा नजदीक आने पर तनाव न लें और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए यह जरूरी है। 

Comments