shortcut trick: tap and tank problems

shortcut trick: tap and tank problems
नल एवं हौज पर आधारित प्रश्न हल करने की शॉर्टकट ट्रिक

परीक्षा में अक्सर नल एवं हौज पर आधारित एक प्रश्न पूछा जाता है जो नीचे दिए गए तरीकों में से एक होता है। सामान्य तौर पर गणना कर हल करने में इस प्रश्न में 1 से डेढ़ मिनट का वक्त लगता है जबकि नीचे बताई गई शॉर्टट्रिक की मदद से आप 30 सेकेण्ड से कम समय में ही इन प्रश्नों को आसानी से हल कर लेंगे।
1. यदि A नल किसी हौज को X घंटे में भरता है तथा B उसे Y घंटे में भरता है तो दोनों मिलकर उस हौज को भरेंगे
शॉर्टकट ट्रिक: xy/x+y


2. यदिA और B किसी हौज को मिलकर X घंटे में भरते हैं तथा A अकेला उसे Y घंटे में भरता है तो B अकेला उसे कितने घंटे में भरेगा
शॉर्टकट ट्रिक:xy/x-y


3. यदि तीन नल अलग अलग किसी हौज को X, Y तथा Z घंटे में भरते हैं तो तीनों मिलकर भरेंगे
शॉर्टकट ट्रिक:xyz/xy+yz+zx



4. यदि तीन नल मिलकर किसी हौज को X घंटे में भरते हैं तथा उनमें से दो अलग अलग उस हौज को Y तथा Z घंटे में पूरा भरते हैं तीसरा अकेले उस हौज को भरेगा
शॉर्टकट ट्रिक:xyz/xy-yz-zx

Comments